कोरिया : कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय के लिए चिन्हांकित भूमि एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना का किया निरीक्षण
कोरिया 05 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज प्रातः जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल तथा इसके पास में ही जिला चिकित्सालय के लिए चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल के एंट्री पॉइंट से लेकर एग्जिट पॉइंट तक तथा विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। श्री राठौर ने इस मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कक्षों की खिड़कियों में जाली लगाने तथा एक्जॉस्ट फैन लगाने कहा सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप बनाए गए कक्षों में आवश्यक सुविधाओं हेतु सीएचएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल के सामने ही जीएनएम के लिए बनाये गये भवन का भी निरीक्षण किया, जिसका वर्तमान में उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने शीघ्र ही भवन को सुधरवाने के निर्देश दिए ताकि अन्य चिकित्सकीय कामों के लिए भवन का सदुपयोग हो सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कोविड हॉस्पिटल के चारों तरफ बाउंड्री बनाने तथा आवश्यकतानुसार गेट बनाने के निर्देश दिए तथा शीघ्र ही वृक्षारोपण एवं फलदार पौधों के रोपण हेतु भी निर्देशित किया।
Leave A Comment