महासमुंद : कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के सभी सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
महासमुंद 05 जून : कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के लिए जिले में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया हैं और इन टीमों के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसी तारतम्य में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में श्री वेंकट राहुल डब्ल्यू. एच. आ.े, डॉ प्रणीत कुमार एवं राज्य से आये जिला प्रभारी डॉ वाय के शर्मा की उपस्थिति में कोरोना पाॅजिटीव मरीजों के काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री वेंकट राहुल डब्ल्यू. एच. आ.े ने काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम के सदस्यों से कोरोना मरीज की रिपोर्ट आने पर टीम द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी ली। ट्रेसिंग टीम के सदस्यों के कार्य ब्लाॅक स्तर पर उनकी सम्पूर्ण जानकारी, गठित टीमों के सदस्यों की जानकारी, कोरोना पाॅजिटीव से उसके काॅन्टेक्ट की विस्तार से जानकारी लेने की प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
Leave A Comment