शहादत दिवस पर महात्मा गांधी को जिले के कार्यालयों में किया गया याद
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में देष को अहिंसा की राह दिखाकर आजाद भारत की नींव रखने वाले महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आज जिला कार्यालयों में मौन रख उन्हें याद किया गया। इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय की उपस्थिति में समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इसी बीच जिला पंचायत सूरजपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा समस्त कर्मचारियों के बीच आज बापू को स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेे बताया कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, उन्हें हमें जेहन में रखकर देष की तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए जिसमें सभी वर्गो का समावेष निहित हो और उनका विकास सुनिष्चित हो।
Leave A Comment