डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल के पदों के लिए साक्षात्कार 9 मार्च को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुण्ठपुर के तहत एल.ए.डी.सी.एस. योजना के अंतर्गत डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल के संविदात्मक पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 9 मार्च 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से जिला एवं सत्र न्यायालय, कोरिया, बैकुण्ठपुर में संपन्न होगा।
संबंधित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अपने प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र एवं सभी मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/korea पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्र ने बताया कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और योग्य उम्मीदवारों को चयनित करने पर जोर दिया जाएगा।
Leave A Comment