ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर विधायक विनय भगत, कुनकरुी विधायक यू.डी. मिंज, एवं कलेक्टर कावरे ने विष्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षा रोपण

विष्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक वानिकी को बढ़ावा देने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
कलेक्टर समेत आला अफसरों ने पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेष
जशपुर से साथ जिले के समस्त विकासखंड में किया गया वृक्षारोपण

जशपुरनगर 05 जून : विष्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के उददेष्य से जषुपर विधायक श्री विनय भगत, कुनकुरी विधायक श्री यू़.डी. मिंज, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, वनमण्डलाधिकारी जषपुर  श्री कृष्ण जाधव सहित अन्य जिला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला मुख्यालय के प्रवेष द्वार के निकट ही बाकी नदी के तट पर फलादार एवं छायादार पौधे लगाए गए है। इन रोपित पौधों में अमलतास, बेल, जामुन, अर्जुन, इत्यादि विभिन्न प्रकार के पौधे षामिल है। विष्व पर्यावरण दिवस पर पूरे जिले मेें वर्षा ऋतु तक 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे पेड़ो की संख्या में निरंतर आ रही कमी को पूरा किया जा सके।

कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि पर्यावरण एवं मनुष्य का अटूट संबंध है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण में सामाजिक वानिकी का अत्यधिक महत्व है। सामाजिक वानिकी के माध्यम से हम अपने घर के आस-पास, गांव-षहर के बाहर अनुपयोगी जमीन पर, जंगल के बाहर खाली पड़ी जमीन पर, नदी के किनारे, किसानों के खेतों की मेड़ो पर व्यवस्थित रूप से आयुर्वेद एवं पर्यावरण के अनुकूल पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण के बचाने में अपना योगदान दे सकते है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की षुरूआत करते हुए जनप्रतिनिधी जषुपर विधायक श्री विनय भगत द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर पूजा अर्चना कर एक बेल के पौधे का रोपण किया गया, इसी प्रकार कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष जषपुर श्रीमती रायमुनि भगत, श्री हीरूराम निकंुज, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय गुप्ता, एवं अन्य जनप्रतिनिधी तथा जिला कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री षंकर लाल बघेल, वनमण्डालाधिकारी जषपुर श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ जषपुर श्री के. एस. मण्डावी,, अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री वाहने, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर, एसडीएम जषपुर श्री योगेन्द्र्र श्रीवास, तहसीलदार जषपुर श्री कमलेष मिरी सहित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधी, मीडियाकर्मियांे द्वारा वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेष आम जनों को दिया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook