ब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा प्रश्नों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की 16वीं विधानसभा के पांचवें सत्र का आयोजन सोमवार, 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक चलेगा। इस संदर्भ मे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने एक पत्र जारी कर इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर शीघ्रता से तैयार करने और संबंधित जानकारी शासन एवं उच्च कार्यालयों को भेजने के लिए जिले में डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, अपर कलेक्टर, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है |
 
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र उत्तर तैयार कर संबंधित जानकारी को समय पर प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी से संबंधित जानकारी दूरभाष क्रमांक 07824-222065, 07824-222103, फ़ैक्स क्रमांक 07824-222029, मोबाइल नंबर 9399156338, ई-मेल [email protected] है |
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook