बेमेतरा (सफलता की कहानी) : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से तृषा की सेहत मे आया सुधार
बेमेतरा 04 जून : महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना साजा, सेक्टर देवकर के ग्राम सहसपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बालिका तृषा, माता दशरी बाई, पिता प्रेमलाल कम वजन के कारण गंभीर कुपोषित थी। इस बच्ची पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झलेश्वरी साहू द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन गृह भ्रमण कर पालकों को बच्ची के खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यकर्ता द्वारा बच्ची की मां और दादी को केन्द्र में पौष्टिक खिचड़ी जिसमें, पालक, लालभाजी, लौकी, गोभी, आलू, मटर आदि मिलाकर बनाकर दिखाया गया।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत तृषा एवं तृषा की माता को आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रतिदिन खिचड़ी खिलाया गया। घर में भी पौष्टिक खिचड़ी में तेल या घी डालकर बच्ची को खिलाने की सलाह दी गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान द्वारा बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। तृषा की मां को रेडी-टू-ईट को सुरक्षित साफ डिब्बे में 6 दिन के लिये पैकेट बनाकर रखने की सलाह दी गई। बच्ची को रेडी-टू-ईट पोषण आहार को प्रतिदिन खिलाने के लिए पालकों को बताया गया। व्यंजन जैसे हलवा, चीला, बर्फी आदि बनाकर बच्ची को खिलाने की सलाह दी गई। बच्ची को खाना खिलाने के पहले स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए हमेशा साबुन से हाथ धोने के लिए बताया गया । इसके अलावा हमेशा एक साफ कटोरी एवं चम्मच का उपयोग करने के लिए कहा गया।
खाने में स्थानीय पौष्टिक खाद्य सामग्री समावेश करने हेतु प्रेरित किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा निरंतर गृह भंेट करके देखा गया कि तृषा के पालक दी गई सलाहों पर किस प्रकार अमल कर रहे है। गृह भेंट के दौरान पालकों के मन में उतपन्न हो रहे संकाओ को दूर किया गया जिससे बच्ची की देखभाल करने में उन्हें काफी सुविधा हुई। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा चलायी जा रही बाल संदर्भ योजना अंतर्गत बच्ची का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराया गया एवं मुफ्त दवाईयाॅ भी उपलब्ध कराई गई।
विभाग द्वारा चलायी जा रहीं सतत् सीख प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई गई जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पालकों को समझाई गई। सतत् सीख पक्रिया के कुछ महत्वपूर्ण विषय इस प्रकार है:-कमजोर नवजात शिशु की पहचान और देखभाल, गंभीर दुबलेपन को कैसे पहचाने एवं रोके, कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिए बीमारियों से बचाव, बच्चों और किशोरियों में खून की कमी/एनीमिया की रोकथाम। इस प्रकार की जानकारियाॅ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पाकर बच्ची के पालक काफी हर्षोउल्लासित है। बच्ची की देखभाल करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताई गई जानकारी काफी उपयोगी रहीं। पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्मार्टफोन एप्प से तृषा को तत्काल चिन्हांकित करने में सफलता मिली। इसी प्रकार विभागीय एप्प कुपोषित बच्चों को तकनीक की सहायता से तत्काल चिन्हांकित करने में काफी उपयोगी होता है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में सुपोषण चैपाल गतिविधि के आयोजन से तृषा के पालकोे को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के संबंध में संदेश देकर उनका व्यवहार परिवर्तन करवाने में कामयाबी मिली है।
इस प्रकार के प्रयासों से बच्ची का वजन पिछले दो माह में अच्छा बढ़ा है। तृषा का वजन शुरुआत में 8 किलो 800 ग्राम था, जो कि 1 किलो 200 ग्राम बढ़कर 10 कि.ग्रा. हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सजगता व देखभाल से बच्ची तृषा अब पूर्णतः स्वस्थ व सुपोषित है।
Leave A Comment