नगरपालिका और पंचायत चुनाव के मतदान दिनों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान के दिनों में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 11 फरवरी (मंगलवार), 17 फरवरी (सोमवार) और 20 फरवरी (गुरुवार) को रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश भेजकर मतदान के दिन अवकाश सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment