नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 07 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में आदर्श मतदान केन्द्र का किया गया स्थापना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केंद्र प्रणाली को अधिक महत्व देने के उद्देश्य से और मतदाताओं के लिए मतदान के संपूर्ण अनुभव को आनंददायक एवं पुष्टिकारक बनाने के लिए जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 07 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में आदर्श मतदान केन्द्र का स्थापना किया गया है। जिसके अन्तर्गत भवन अच्छी स्थिति में हो तथा सुसज्जित हो, भवन तक पहुँच आसान हो, मतदान कार्मिको एवं मतदान अभिकर्ताओं हेतु अच्छी गुणवत्ता वाला फर्नीचर हो, निकास, प्रवेश जैसे संकेतक आदि की सुविधाएँ हो, बुनियादी न्यूनतम सुविधाएँ जैसे बिजली, पृथक शौचालय, पेयजल, टेनटेज, रैम्प एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, मतदाता सहायता बूथ, कतार में मतदाताओं को पेयजल प्रदान करना, दृष्टिविहीन/असक्त/वृद्ध मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं/स्तनपान कराने वाली माताओं आदि के लिए प्राथमिकता के आधार पर मतदान की व्यवस्था, कतार में मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था किया जायेगा।
Leave A Comment