ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : छात्र दुर्घटना बीमा तहत् कलेक्टर ने 3 लाख की दी  राशि

जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत् जशपुर जिले के तीन छात्रों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 1-1 लाख रुपए कुल 3 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। जिसके अंतर्गत कुनकुरी विकासखंड के प्राथमिक शाला कोरवाबहरी के स्व. खेमराज की 28.10.2019  को तालाब में डुबने से मृत्यु होने पर उनके पिता शिशुपाल राम को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला के छात्र स्व. जगदीश राम की 27.11.2019 को सायकिल से गिरने के कारण मृत्यु होने पर उनके पिता श्री महंगु राम को 1 लाख की राशि दी गई। बगीचा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भट्ठीकोना कक्षा आठवीं के स्व. कलेन्दर यादव की 19.02.2020 को बिजली के करंट लगने  से हुई मृत्यु के कारण उनके पिता मायाराम यादव को 1 लाख की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री बी.पी जाटवर उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook