ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले के कुल 551 ग्राम पंचायतों में 17, 20 व 23 फरवरी को कुल तीन चरणों में मतदान होने वाली है । जिसके लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में 1 व 2 फरवरी को दो- दो पालियों में आयोजित किया गया है।

महासमुंद में उक्त प्रशिक्षण वेडनर मेमोरियल स्कूल में आयोजित किया गया है। जहा 10 कमरों में जनपद पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नंदकिशोर सिन्हा तथा जिले के मुख्य मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षण का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री गोस्वामी ने मतदान दलों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण स्थल से जाने से पूर्व अपने सभी संदेहों को दूर करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों एवं प्रावधानों के अनुसार संपन्न कराएं । किसी के दबाव में आकर कभी भी नियमों के विपरित कार्य ना करें। अगर कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न होती है तो अपने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन अवश्य लें तथा निष्पक्षता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा , बीआरसी जागेश्वर सिन्हा, संजय मांझी, कुबेर साहू, पवन साहू उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook