ब्रेकिंग न्यूज़

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
महासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज  शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए सुबह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सहित एसडीएम कार्यालय, सभी तहसीलों, जिला पंचायत, जनपद पंचायतों, समाज कल्याण, कृषि, वन, उद्यानिकी एवं विभिन्न शासकीय विभागों में सभी कार्य और गतिविधियां रोककर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।
 
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने वेडनर मेमोरियल स्कूल में मतदान दल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण किया। तत्पश्चात शत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्थापित नाम निर्देशन कक्ष में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook