ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : जिला कलेक्टोरेट में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित

कोरिया 04 जून : राज्य शासन के दिषा निर्देषो के अनुरूप आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव की समुचित व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय स्थिति कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 31 में बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07836-232330 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रांरभ हो गया है और यह नियंत्रण कक्ष 24 घंण्टे चालू रहेगा। कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने बाढ नियंत्रण कक्ष के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 42 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ नियंत्रण कक्ष के लिए 4 अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व की श्रेणी में रखा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook