ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफ की प्रबंध कारिणी समिति की बैठक संपन्न

 कोरिया 04 जून : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरिया जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंध कारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्षों में डीएमएफ से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित विभागों से ली तथा अधूरे और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। वहीं अप्रारंभ हुए कार्यों के बारे में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि वह कार्य आवश्यक ना हों, तो उन्हें निरस्त कर दिया जाये।


  श्री राठौर ने विभागीय अधिकारियों से नए वित्तीय वर्ष के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने कहा ताकि शासी परिषद के समक्ष उन प्रस्तावों को रखी जा सके। बैठक में मॉडल गौठनो में सोलर पंप, दूरस्थ अंचल के छात्रावास आश्रम, जहां बिजली की समस्या है, वहां सोलर सिस्टम लगाने, वर्मी खाद हेतु आउटलेट बनाने, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में फलदार पौधे लगाने, लाइब्रेरी तथा कोचिंग की विशेष व्यवस्था, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, ओल्ड एज होम के प्रस्ताव तैयार करने, नारियल के प्लांटेशन हेतु जगह चिन्हांकित करने, मक्के का प्रोसेसिंग यूनिट बनाने, सुपोषण तथा एनीमिक महिलाओं के लिए विशेष प्रस्ताव तैयार करने सहित विभिन्न विभागों के द्वारा जनहितकारी कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने तथा प्रस्तुत करने पर चर्चा की। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ के डीएफओ वी.एन. झा, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook