सूरजपुर : श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ के द्वितीय चरण में प्रस्तावित कार्यो के संबंध में समिति सदस्यों को कलेक्टर ने दिये दिषानिर्देष
सूरजपुर 04 जून : द्वितीय चरण में समिति के द्वारा श्री राम वन गमन पथ में प्रस्तावित विभिन्न कार्यो एवं प्रस्तावित राषि के संबंध में समीक्षा करने आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए प्रस्तावित कार्यो और राषि के संबंध में आवष्यकदिषानिर्देष दिये। श्री राम वन गमन पथ के प्रस्तावित कार्य पेयजल व्यवस्था, वृक्षारोपण, धर्मषाला, सत्संग मंच, कैफेटेरिया व कैन्टीन, स्टाॅप डेम सह पुलिया, शौचालय, पार्किंग शेड, गैन्ट्री बोर्ड, प्रवेष द्वार, दर्षनार्थी व पर्यटक हेतु विश्रान्ति, रैलिंग ओपन पार्किंग, सोलर ड्यूलपम्प एवं हाई मास्ट लाईट, ग्राम स्वरोजगार परिसर, नवीन डामरीकृत मार्ग निर्माण, विद्युत व्यवस्था के कार्य समितियों के द्वारा प्रस्तावित किये गये हैं। जिसकी प्रस्तावित राषि की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा चर्चा किया गया।

गौरतलब है कि सरगुजा अंचल का सूरजपुर जिला प्राचीन काल से ही ऋषियो की तपस्थली रही है, जिले की प्राचीन परंपरा, प्राचीन यशोगाथा एवं लोक मान्यताओं के आधार पर सूरजपुर जिले में ऐसे कई स्थल है जो अपनी पुरातन धार्मिक एव सांस्कृतिक परम्पराओ की गाथा गा रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्री राम वन गमन पथ के चिन्हांकन के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया गया था जिस पर कि जिले में विभागीय समिति बनाकर विधिवत एक रुटचार्ट अनुरूप स्थलों का निरीक्षण कर परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें संबंधित समिति के द्वारा संबंधित स्थलों का अवलोकन कर प्रथम चरण में मैंपिंग का कार्य किया गया है जिसमे राम वन गमन पथ से संबंधित प्राचीन मान्यता के अनुसार विविध स्थलों का चिन्हांकन किया गया है साथ ही पथ में पड़ने वाले पर्यटन केंद्रों को भी विकसित करने एव परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है।
बतातें चलें कि श्री राम वन गमन पथ में चिन्हांकित स्थान कोरिया जिला के सीमा रसौकि से रक्सगण्डा पर्यटन स्थल, सीतालेखनी, लक्ष्मण पाव, बांक पर्यटन स्थल, कुदरगढ़, राम लक्ष्मण पखना, पासल भैयाथान, सारासोर पर्यटन स्थल, लक्ष्मण पायन मरहट्टा, सत्तीपारा कर्क रेखा पयर्टन स्थल, शिवपुर तुर्रा, बिलद्वारगुफा खड़गवा कला, राष्ट्रपति भवन पर्यटन स्थल, विश्रवा ऋषि आश्रम पहाड़ गांव विश्रामपुर, राम मंदिर सूरजपुर सहित पर्यटन स्थलों को शासन के मार्गदर्शन में विकसित किये जाने हेतु कार्य प्रगति पर है जिसका चिन्हांकन करने के बाद द्वितीय चरण में जिलाप्रषासन के द्वारा गठित समिति ने कार्यो का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे राज्य शासन को भेजा जायेगा। इस दौरान राम वन गमन पथ जिला समिति के मो0 गौसबेग, पीडब्ल्युडी के सहायक अभियंता श्री हर्षदसाहु, उप अभियंता श्री अनुप प्रताप बड़ा उपस्थित रहे।
Leave A Comment