सूरजपुर : गन्ना फसल को प्रोत्साहन देने कृषकों की ली गई बैठक
किसानों को खरीफ फसल के बारे मे जानकारी देकर किया गया जागरूक
सूरजपुर 04 जून : कलेक्टर के निर्देषन में कृषको को गन्ना फसल हेतु प्रोत्साहित करने जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सोनगरा में किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें गन्ना विकास अधिकारी श्री प्रमोद चैहान, कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक सिंह, अनोज सिंह शक्कर कारखाने के डेलिगेट्स श्री जगजीवन, श्री कलिंदर, श्रीमनरूप, श्री नंदलाल गन्ना सहायक एवं श्री अजय क्षेत्र सहायक उपस्थित थे।


बैठक में श्री चैहान ने गन्ना मूल्य के बारे में बताया जिसमें 261 रुपया 25 पैसा बोनस, 93 रूपया 75 पैसे पिछला बकाया बोनस, 9 सभी किसानों के खाते में भेज दिया गया है गन्ना मूल्य 15 फरवरी तक किसानों के खाते में चला गया है एवं बोनस 93 रुपये 75 पैसा 13 मई तक किसानों के खाते में भेज दिया गया है एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने किसानों को सौर ऊर्जा एवं ड्रिप , आने वाले खरीफ फसल के बारे में किसानों से चर्चा की एवं शरद कालीनगन्नाबुवाई के लिए किसानों को श्री चैहान ने थरहा एवं पॉलीबैग में गन्नाबुवाई के लिए किसानों को बताया गया।
Leave A Comment