ब्रेकिंग न्यूज़

मोहभट्ठा में 10 को आयोजित लोक सुनवाई स्थगित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बिलासपुर : बोदरी तहसील के ग्राम मोहभट्ठा में 10 जनवरी को प्रस्तावित लोक सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। अतिरिक्त कलेक्टर श्री आरए कुरुवंशी ने बताया कि मेसर्स हाई टेक सुपर सीमेंट एण्ड स्टील प्राईवेट लिमिटेड ने अपनी स्टैण्ड एलोन सीमेंट ग्राईडिंग यूनिट क्षमता-1,000 टन प्रतिदिन में परिवर्तन किये बिना 90 प्रतिशत से अधिक रॉ-मटेरियल एवं 100 प्रतिशत उत्पाद का परिवहन रेलमार्ग के स्थान पर रॉ-मटेरियल एवं उत्पाद का परिवहन सड़क एवं रेलमार्ग से किये जाने के लिए पर्यावरण स्वीकृति की मांग की है। मामले पर विचार करने के लिए ग्राम मोहभट्ठा में 10 जनवरी को लोक सुनवाई आयोजित की गई थी। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook