ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने डौरा में किया 781.59 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जनता के हित में कार्य करना हमारी सरकार की प्राथमिकता-कृषि मंत्री श्री नेताम
 
बलरामपुर : आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डौरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 781.59 लाख रूपये के 31 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, सरपंच श्रीमती बसमतिया तिर्की, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर श्री रणवीर साय, तहसीलदार डौरा सुश्री रॉकी एक्का सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। भूमिपूजन में 74.10 लाख के 3 महतारी सदन, 11.69 लाख का 1 आंगनबाड़ी केंद्र, 24 लाख के 3 छात्रावास अधीक्षक आवास गृह, 60 लाख के 5 अतिरिक्त कक्ष एवं 611.80 लाख के 19 हाट-बाजार निर्माण कार्य शामिल है।

बलरामपुर प्रवास दौरान ग्राम पंचायत डौरा में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री श्री नेताम का स्थानीय लोकगीत, ढोल नगाड़े की थाप पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आमजनों को संबोधित करते हुए नए साल एवं आगामी मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में यह पहला कार्यक्रम है। आज लगभग 8 करोड़ की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में बेहतर नीतियों से हमारी सरकार के द्वारा जन-जन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के बेहतर नीतियों के द्वारा किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है साथ ही अंतर की राशि भी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को पक्का आवास का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार की राशि दी जा रही है। पीएम जनमन अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में भी विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ लेने के लिए आप लोगों का जागरूक होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से क्षेत्र का बेहतर विकास संभव है।
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है। लगातार जनता, किसान, महतारियों के हित में काम हो रहे है। उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया।

महाराजगंज, रनहत और डौरा में बनने वाले महतारी सदन का किया गया भूमि पूजन
 
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई पहल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 महतारी सदन की स्वीकृति मिली है। जिसमें से बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महाराजगंज, रनहत और डौरा में बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया गया है। इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है। महतारी सदन से ग्रामीण अंचलों के महिला समूह की स्थिति मजबूत होगी, साथ ही रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook