ब्रेकिंग न्यूज़

“हमर स्वस्थ लईका अभियान” के तहत कुपोषण उन्मूलन का प्रयास

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिले में कुपोषण से निपटने और बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “हमर स्वस्थ लईका अभियान” शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत कुपोषण मुक्त पंचायतों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण जिला स्तर पर पर्यवेक्षक श्रीमती अंकिता साहू और श्रीमती सीता चंद्रवंशी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में जिले के सभी पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरपंचों, पंचों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
 
ग्राम पंचायतों में कार्यशाला : ग्राम पंचायत भीमपुरी, कुंरा, अडार, वार्ड नं. 4/2, 8 बेमेतरा और समेसर में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में कुपोषण के कारण, बाल विवाह रोकथाम की रणनीति, तथा पोषण के पांच सूत्रों पर चर्चा की गई: जैसे- पोषण के पाँच सुत्र - प्रथम 1000 दिन (2) विटामिन c से भरपूर भोजन (3) आयरन ,कैल्शियम  से भरपूर भोजन,  (4) व्यक्तिगत साफसफाई एवं आस पास के पर्यावरण की ,साफ् सफाई (5)दस्त होने पर ORS एवं जिंक की दवाई ।

प्रमुख गतिविधियां : शिशुवती महिलाओं से स्तनपान पर चर्चा की गई। हाथ धुलाई पर चर्चा कर ,हाथ धोने की सही विधि करके दिखाई गई। कार्यकर्ता, मितानित को नियमित रूप से गृह भेट कर व्यवहार परिवर्तन करने को कहा गया। भोजन में स्थानीय अनाज, मुनगा, बथुआ भाजी, लाल भाजी, पालक भाजी, का प्रयोग नियमित रूप में करने को कहा गया। कुपोषित बच्चों का आंकलन: कार्यक्रम के तहत 7 कुपोषित बच्चों का वजन और लंबाई मापा गया। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिशन 100 के तहत पृथक रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए।
 
अंधियारखोर ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण साहू ने कुपोषित बच्चों के घर जाकर उनके पालकों को पोषण युक्त भोजन के महत्व को समझाया। उपस्थित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अंकिता साहू, सीता चंद्रवंशी, संबंधित ग्रामों के सरपंच, पंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। “हमर स्वस्थ लईका अभियान” के माध्यम से जिले में कुपोषण के स्तर में कमी लाने और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने का यह प्रयास सराहनीय है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook