ब्रेकिंग न्यूज़

पाराशर बने उप संचालक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिला जनसंपर्क विभाग बेमेतरा में  पदस्थ श्री शशि रत्न पाराशर की उप संचालक पर पदोन्नति हुई  है। फिलहाल वर्तमान में उनकी पदस्थापना बेमेतरा में ही की गयी है। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग मंत्रालय से जारी  कर दिए गए है। उन्होंने उप संचालक का पदभार   ग्रहण कर लिया है। श्री पाराशर डेढ़ साल पहले सहायक संचालक महासमुंद से बेमेतरा आए थे। श्री पाराशर को कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा सहित जिला अधिकारियों और पत्रकार साथियों ने बधाई और शुभकामना दी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook