ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा :  शासकीय हाईस्कूल पचरा एवं आसपास पचास मीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

क्वारेंटाइन सेंटर में तीन कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कोरबा 03 जून : तहसील पोंड़ी-उपरोड़ा के क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल पचरा में ठहराये गये व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट के बाद तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों व्यक्ति 22 मई को महाराष्ट्र से  बस, ट्रक के माध्यम से पोंड़ी-उपरोड़ा तहसील के ग्राम गुरसिया पहुंचे थे। इन लोगों को प्रशासन द्वारा ग्राम पचरा के क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल में ठहराया गया था। कोरोना संक्रमित मिलने के कारण क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाई स्कूल पचरा परिसर में स्थित संपूर्ण भवन एवं पचरा से खुर्रभांठा जाने वाले मार्ग को शामिल करते हुए चारों दिशाओं में लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल पचरा कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में स्थित ग्राम गुरसिया से जटगा तक पहुंच मार्ग पर स्थित है। इस सेंटर के आसपास भवन, गौठान, श्री सी.बी.सिंह तंवर का मकान, श्री कमलेश मिश्रा का मकान, श्री तिलक का मकान एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थित है। इस कंटेनमेंट जोन में चार आवासों में कुल 12 व्यक्ति निवासरत हैं। निवासरत सभी लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शासकीय हाई स्कूल पचरा के मुख्य द्वार को एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

इस कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। आपात स्थिति में उक्त क्षेत्र से किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं मेडिकल टीम की सलाह से निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में नियमानुसार लाॅगबुक भी संधारित किया जायेगा। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल पचरा कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामाग्री आपूर्ति संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook