सीईओ ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत क्षेत्र में निर्मित और निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासन की महत्वाकांक्षी योजना का ग्रामीण स्तर पर संचालन की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा टेकचंद अग्रवाल के द्वारा विकासखंड बेरला के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत क्षेत्र में निर्मित और निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बांस के हितग्राही श्रीमती दयावती दीवार के द्वारा निर्मित मुर्गी पालन शेड की प्रशंसा की गई और महिला समूहों के लिए हितग्राही मूलक कार्य लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत पहांदा बारगांव कुम्ही बांसा बोरसी एवं बेरलाकला में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 90 मानव दिवस की राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा, डीपीएम एनआरएलएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
Leave A Comment