ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल, पसान, होटल ग्रीन पार्क और बिंझरी भाठा मोहल्ला के आसपास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

क्वारेंटाइन सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मेडिकल सुविधा के अलावा किसी भी कारण से बाहर निकलना हुआ प्रतिबंधित

कोरबा 03 जून : जिले के क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल में दो, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पसान में एक, बिंझरी भाठा मोहल्ला ग्राम पंचायत केसला में एक और होटल ग्रीन पार्क में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित मिलने के कारण क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल, पसान, होटल ग्रीन पार्क और बिंझरी भाठा मोहल्ला के आसपास का क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल के संपूर्ण भवन एवं कैम्पस की लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल चारों ओर से बाउंड्रीवाल से घिरा है जिसमें मुख्य मार्ग में दो गेट हैं। क्वारेंटाइन सेंटर के उत्तर दिशा में सीएसईबी का क्वार्टर, दक्षिण में रिक्त प्लंाट, पूर्व में सीएसईबी प्लंाट का मार्ग और पश्चिम दिशा में रिक्त प्लाट है। संपूर्ण भवन एवं कैम्पस को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं। मुख्य प्रवेश द्वार को एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

      इसी तरह क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय कन्या हायर सेकेंण्डरी स्कूल पसान के आसपास के क्षेत्र शिक्षक आवास, कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास, व्यवसायिक काम्पलेक्स, संदीप जनरल स्टोर्स एवं धान उपार्जन केंद्र भवन व बगल में स्थित 13 शिक्षक आवास स्थल को शामिल करते हुए चारों दिशाओं में लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय कन्या हायर सेकेंण्डरी स्कूल पसान के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं। स्कूल परिसर के मुख्य द्वार को एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

   ग्राम पंचायत केसला के बिंझरी भाठा मोहल्ले के क्षेत्र में कुल 49 मकान सहित मोहल्ले के पूर्व में हरीलाल का मकान, पश्चिम में शमशान घाट, उत्तर में मेघनाथ का मकान एवं दक्षिण में शासकीय प्राथमिक शाला बिंझरी भाठा तक चारों दिशाओं को शामिल करते हुए मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह जोन रहवासी क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कुल 61 परिवार के 264 सदस्य निवासरत हैं। समस्त लोगों को जहां हैं वहीं पर निवास करने के निर्देश दिये गये हैं तथा उनके बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कंटेनमेंट जोन बिंझरी भाठा मोहल्ले के मुख्य प्रवेश द्वार को एकल प्रवेश द्वार घोषित किया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा।

    क्वारेंटाइन सेंटर होटल ग्रीन पार्क कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है। यह होटल तीनों ओर से बाउंड्रीवाल से घिरा तथा इसके पीछे भवन स्थित है। क्वारेंटाइन सेंटर होटल ग्रीन पार्क के उत्तर दिशा में ग्रीन पार्क की बाउंड्रीवाल, दक्षिण में बेरिकेट्स, पूर्व में कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग और पश्चित दिशा में ग्रीनपार्क भवन एवं आहाता स्थित है। होटल ग्रीन पार्क के संपूर्ण भवन को शामिल करते हुए चारो दिशाओं में लगभग 15-15 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह जोन रहवासी क्षेत्र नहीं है। इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति निवासरत नहीं हैं। क्वारेंटाइन किये गये समस्त लोगों सहित होटल स्टाफ को भी होटल में ही निवास करने के निर्देश दिए गये हैं तथा बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 
 
    कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि घोषित कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। आपात स्थिति में उक्त क्षेत्र से किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं मेडिकल टीम की सलाह से निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में नियमानुसार लाॅगबुक भी संधारित किया जायेगा। कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामाग्री आपूर्ति संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook