कोरिया : प्रयास विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 9 जून को प्रवेश पत्र का वितरण आज से
कोरिया 03 जून : आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने बताया है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2020 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। इस हेतु जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
परीक्षा केंद्र षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 100001 से 100200 तक, षासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 100201 से 100450 तक तथा षाासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 100451 से 100615 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में षामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष पत्र का वितरण 4 जून से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर किया जायेगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है।
Leave A Comment