दिव्यांग अनूप सिंह को कलेक्टर ने मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान कर दी बड़ी राहत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जनदर्शन कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नरवापारा-सरभोका निवासी अस्थि बाधित दिव्यांग श्री अनूप सिंह को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान किया। श्री अनूप सिंह ने जनदर्शन में अपनी समस्या रखते हुए आवागमन में आने वाली कठिनाई की जानकारी दी। उनकी आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने तत्काल निर्णय लेकर उन्हें मोटरराइज्ड ट्रायसिकल वितरित करवाया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
यह मोटराइज्ड ट्रायसिकल श्री अनूप सिंह के जीवन में एक नई सहजता और आत्मनिर्भरता लाने में सहायक सिद्ध होगी। मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने पर श्री अनूप सिंह ने प्रशासन और कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनकी दैनिक जीवन की कठिनाइयां दूर होंगी और वे अपने कार्य आसानी से कर सकेंगे।
जनदर्शन कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कलेक्टर द्वारा त्वरित निर्णय लेकर सहायता प्रदान करने की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री आलोक भुवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment