कोरिया : पढ़ई तुंहर दुआर योजना के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन सक्रिय, जिले के अधिकारी भी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु ले रहे कक्षाएं
कोरिया 03 जून : राज्य सरकार की घर बैठे पढ़ाई करने की योजना पढ़ई तुंहर दुआर का क्रियान्वयन कोरिया जिले में सक्रिय रूप से किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों के साथ अन्य अधिकारीगण भी कक्षाएं ले कर इस योजना को सफल बनाने और बेहतर शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचाने में महती भूमिका निभा कर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
इसी कड़ी में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल के द्वारा जिला स्तरीय कक्षा में विज्ञान विषय के ऊष्मा व ताप के बारे में बच्चों को पढ़ाते हुए आवश्यक चर्चा कर बच्चों को जानकारी से अवगत कराया है। इस कक्षा में अभी तक की हुई जिला स्तर या अन्य स्तरों की कक्षाओं से सबसे अधिक बच्चों सह शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उपस्थित बच्चों ने पूरे विषय वस्तु को ध्यान से सुना व पढ़ाई से संबंधी शंकाओं को कक्षा में बात कर दूर किया।
पढ़ई तुंहर दुआर योजना के जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय प्रयास किया जा रहा है। समय-समय पर जिले के अधिकारियों द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कक्षाएं ली जाती हैं। जिले के समस्त विकासखण्डों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर प्रारम्भ से ही अपने शिक्षकों को सक्रिय रूप से जोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है जिसके परिणामस्वरूप शिक्षक ऑनलाइन कक्षा में भारी मात्रा में जुड़ कर बच्चों कि पढाई में अपना पूरा योगदान दे रहे है।
पढ़ई तुंहर द्वार के जिला नोडल अधिकारी श्री विनय कुमार भट्ट ने बताया कि इस प्रकार की कक्षाएं आगे भी समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा ली जाती रहेंगी। बैकुण्ठपुर बीआरसी श्री नीलेश शुक्ला, एपीसी श्री राजकुमार चाफेकर, शैक्षिक समन्वयक कन्या बैकुण्ठपुर श्री नरेश तिवारी, श्री अशोक गुप्ता पटना शैक्षिक समन्वयक आदि का भी बच्चों को कक्षा में जोड़ने से लेकर इस योजना के जिले में सफल संचालन में विशेष योगदान रहा है।
Leave A Comment