राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की दी जा रही जानकारी
मासिक पत्रिका जनमन एवं ब्रोसर का किया जा रहा वितरण
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा 1 वर्ष की उपलब्धियों को छायाचित्र के माध्यम से साझा की गई। यह दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी चांदो चौक स्थित शहीद पार्क में लगाया गया है। ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित ने किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश सोनी, श्री दिलीप सोनी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया है। इन योजनाओं के तहत ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन जैसी महत्वपूर्ण पहलें शामिल हैं, जो राज्य की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में योगदान दे रही हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और विकास देखा गया है, जो नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इस दौरान विभाग द्वारा मासिक पत्रिका जनमन एवं विभिन्न योजनाओं पर आधारित ब्रोसर व पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
Leave A Comment