ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत कल्याणपुर में जिला स्तरीय पशु मेला हुआ संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के दिशा निर्देश में एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ डॉक्टर आर.एस. बघेल के नेतृत्व में सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में जिला स्तरीय पशु मेला संपन्न हुआ। मेला 12 दिसम्बर को पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
जिसमें बड़ी संख्या में पशुपालकों द्वारा रुचि ली गई और विभिन्न श्रेणी के पशुधन गाय, बैल, सांड, भैंस, भैसा, बछड़ा /बछिया, बकरा, बकरी, भेड़, सूकर, मुर्गी, बतख एवं खरगोश आदि ने भाग लिया। मेला में विभिन्न श्रेणियों के उन्नत पशुधन जैसे दुधारू गाय/भैंस, बछड़ा/बछिया, बैल/भैसा, सांड, बकरा/बकरी, सुकर, मुर्गी/बतख आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रेणीवार को प्रथम,  द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार पशुपालकों को प्रदाय किया गया। 

मेला में पशुपालकों को चारा प्रसंस्करण जैसे पैरा का यूरीया उपचार, साइलेज निर्माण एवम अजोला उत्पादन,  का स्टॉल के माध्यम से बताया गया। मेला में पशु चिकित्सा एवं उपचार शिविर का भी आयोजन किया गया उपस्थित पशुपालकों को पशुधन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड व विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया । मेला में सम्माननीय जनप्रतिनिधि सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत सूरजपुर श्री ओमप्रसाद सिंह, जनपद पंचायत सदस्य श्री किमलेश कुमार सिंह, श्री राम मरावी, श्री बाबूलाल राजवाड़े उप सरपंच ग्राम पंचायत कल्याणपुर श्री चंद्रमणि एवं अन्य जनप्रतिनिधि डॉ आर0एस0 बघेल, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सूरजपुर श्री एम.एस. सोनवानी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग सूरजपुर पशुपालक किसान भाई बंधु विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook