सूरजपुर : अब बिना राशनकार्ड वाले हितग्राही भी ऑनलाईन आवेदन कर प्राप्त कर सकेंगें राशनकार्ड
सूरजपुर 03 जून : राज्य शासन की पहल पर अब राषनकार्ड बनाने आॅफलाईन आवेदन के साथ आॅनलाईन भी कर सकेंगें आवेदन। शासन ने यह सुविधा प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की है, जिसमें बिना राषनकार्ड वाले श्रमिकों सहित अन्य व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिले के लिए आॅनलाईन आवेदन लिंक http://khadya.cg.nic.in/rationcards/onlinerc/Account/FrmRcForPravashicitizen.aspx जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
इसी संबंध मंेंजिला खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने बताया है कि ऐसे व्यक्ति या प्रवासी व्यक्ति एवं परिवार जिनके राषनकार्ड नहीं बने हैं, या किसी राषन कार्ड में नाम नहीं है वे आॅनलाईन दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं या आॅफलाईन तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत कार्यालय तथा नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका अथवा नगर पंचायत में आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया है कि आवेदन में हितग्राही का नाम पिता अथवा पति का नाम, जन्मतिथि, मो.नं., आधार कार्ड नंबर का उल्लेख करना है। आवेदन सादे पन्ने में भी किया जा सकता है। पंजीयन किये जाने पर एक आईडी.नंबर जारी होगा जिसमें हितग्राही को संबंधित क्षेत्र के दुकान से खाद्यान्न प्राप्त होगा। उ.मू.दु. में खाद्यान्न लेने हितग्राही को परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो युक्त पासबुक या राज्य/जिलाप्रषासन द्वारा जारी अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Leave A Comment