ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम श्री सागेस नवापारा में छात्रों के लिए एआई कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : पीएम श्री सागेस नवापारा में छात्रों के लिए एक अनूठी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला छात्रों को भविष्य की तकनीकी क्षमताओं से जोड़ने और उनके कौशल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 के छात्रों को एआई की बुनियादी जानकारी, इसके उपयोग, और व्यावहारिक अनुप्रयोगों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम को मेत्रे एआई एण्ड जीआर टेक्नो के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला का आयोजन एसईसीएल के सीएसआर फंड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान कर किया गया है।
 
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अपने संबोधन में कहा दुनिया में एआई सबसे तेजी से उभरती हुई तकनीक है। छात्रों को इस तकनीक से जोड़ने का यह प्रयास उनकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों को खोलने का काम करेगा। इस कार्यशाला में छात्र एआई टूल्स, चैटजीपीटी और मशीन लर्निंग जैसे विषयों पर गहन ज्ञान प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मेत्रे एआई के संस्थापक रोहित कश्यप और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी, श्री ललित पटेल ने बताया कि यह कार्यशाला जिले के छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook