सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन 21 दिसम्बर को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस तारतम्य में प्रत्येक विकासखण्ड में 21 दिसम्बर को किसान सम्मेलन आयोजित किया जाना है। आयोजन हेतु कृषि विभाग को नोडल विभाग तथा सहकारिता विभाग को सहायक नोडल विभाग बनाया गया है। उप संचालक कृषि श्री एफ. आर कश्यप ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि महाविद्यालय एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को आयोजन के लिए समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment