ब्रेकिंग न्यूज़

 71 वें गणतंत्र दिवस के झांकी प्रदर्शन में ई -लाईब्रेरी को मिला प्रथम पुरस्कार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.  टेकाम ने किया पुरस्कृत
सुभाष गुप्ता TNIS
 
सूरजपुर : 71 वें गणतंत्र दिवस बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुआ एवं गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर  विभिन्न सांस्कृतिक  कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागो के द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित ई-लाईब्रेरी को स्कूलों में संचालित ई-लाइब्रेरी  को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया और उन्हें झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न 13 विभागों से झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसमें वन विभाग से जंगल तोर महिमा हे अपार, महिला बाल विकास विभाग से पोषण अभियान एनीमिया एवं सुपोषण, आदिम जाति विकास विभाग से आदिवासी नृत्य संस्कृति सुआ नृत्य का प्रदर्शन, कृषि विभाग किसानों की निरंतर विकास, जिला उद्योग विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग से दुग्ध उत्पादन, शिक्षा विभाग से ई-लाइब्रेरी के संबंध में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल ही जीवन है, विद्युत विभाग अक्षय ऊर्जा क्रेेड़ा विभाग से सोलर पंप, उद्यानकी से बाड़ी विकास, स्वास्थ्य विभाग से सुगम स्वस्थ सूरजपुर, एसईसीएल बिश्रामपुर से अवैध कोयला खनन पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए को प्रथम स्थान, आदिवासी विकास विभाग को द्वितीय स्थान, स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसे मुख्य अतिथि स्कूली षिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुस्तकालय में कार्य कर रहे लाइब्रेरियन को उनके ईशु एवं वापसी कराने हेतु ई-लाईब्रेरी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ममता चैधरी लाईबे्ररियन, पुनीत राम साहू लाईबे्ररियन, गीतांजली साहू लाईबे्ररियन, एंजल कुजुर लाईब्रेरियन, उमाकान्त मिश्रा लाईबे्ररियन को सम्मानित किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook