आयुक्त सरगुजा संभाग की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक का किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज सरगुजा संभाग आयुक्त श्री जी आर चुरेंद्र की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर एवं रामानुजनगर में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एस डी एम श्री अजय मोडीयम, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनपद अध्यक्ष प्रेमनगर एवं सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत प्रेमनगर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष , पार्षदगण, विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्राम कोटवार उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में सत्ता और प्रशासन का समन्वय बेहद आवश्यक है।
इससे क्षेत्र विशेष में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करना आसान होगा। इस समन्वय बैठक के आयोजन को शासन की योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रयास बताया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करे और उन्हांेने शासकीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने जिले के ग्रामों को सुंदर, सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री जी आर चुरेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शासन, प्रशासन के साथ जनता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैठक में आम जनों के साथ जनप्रतिनिधि और प्रशासन का समन्वय को महत्वपूर्ण बताते हुए समाज के विकास में आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने समन्वय बैठक के माध्यम से ग्रामीण विकास के चौतरफा विकास की दिशा में कार्ययोजना पर चर्चा को महत्वपूर्ण बताया है।
उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिधि स्वयं भी समाज का हिस्सा हैं ऐसे में उनकी जिम्मेदारी सामाजिक विकास में और भी ज्यादा हो जाती है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार लोक कल्याणकारी राज्य स्थापना के लिए कार्य कर रही है। परन्तु आज भी कई क्षेत्र पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि कर्मठता में सद्गुण समाया है। इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए सभी आमजनों को कर्मठता के साथ विकास में सहयोगी होना होगा। तभी सभी क्षेत्रों का विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने ग्राम विकास के लिए सभी सम्बन्धित लोंगो को टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने को कहा । साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री राजकुमार खूंटे ने बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इस तरह शासन और प्रशासन के बैठक के द्वारा आपसी संवाद का मंच मिलता है जिससे जन-विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि ग्राम के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरपंच, सचिव और जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों का नियमित भ्रमण करना चाहिए और उसकी वास्तविक समस्याओं को जानकर उन समस्याओं का निराकरण करना चाहिए और उसके अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना
चाहिए। सभी ग्रामों में जल संरक्षण, वृक्षारोपण की दिशा में विशेष प्रयास के साथ वृक्षों का संरक्षण करने के लिए अभियान को आवश्यक बताया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समन्वय बैठक के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक से शासन और प्रशासन के मध्य क्षेत्र के विकास को लेकर एक मंच पर संवाद कायम होता है और आपसी सामंजस्य से बेहतर विकास की राह निर्मित होती है।
Leave A Comment