मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मिल रहा गरीबों को लाभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एम डी तहीर अली ने कैंसर बीमारी के लिए कराई सफल सर्जरी
सूरजपुर : राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिये राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके। इसके अंतर्गत राज्य एवं राज्य के बाहर के पंजीकृत चिकित्सालय में उपचार कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।
सूरजपुर जिले के एम डी तहीर अली, शिवा जी वार्ड न.-07 द्वारा बताया गया कि उनको कैंसर बीमारी थी। जिसमें डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन का सलाह दिया गया। इसके इलाज के लिए उन्होंने एम एम आई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर में इलाज हेतु गये परंतु हॉस्पिटल के द्वारा 957600 रुपये का खर्च बताया गया। परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ थे।
इसके पश्चात श्री तहीर अली को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। अस्पताल से खर्च का ब्यौरा प्राप्त कर मेडिकल रिपोर्ट के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया और राज्य नोडल एंजेसी से इलाज के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इसके पश्चात एम डी तहीर अली द्वारा एम एम आई मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में कैंसर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया जिसके खर्च का वहन राज्य शासन द्वारा किया गया। वर्तमान में इनका कीमों थेरेपी बालकों हॉस्पिटल में चल रहा है। और अभी उनकी स्थिति सामान्य है। कैंसर के इलाज के लिए राज्य शासन से प्राप्त सहायता के लिए एम डी तहीर अली ने राज्य शासन का धन्यवाद किया।
Leave A Comment