राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु 02 जनवरी 2025 तक आवेदन आमांत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदभ्य साहस, एवं बुद्धिमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके तहत 05 बालक/बालिकाओं को 25 (पच्चीस) हजार रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जावेगा। राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए समाचार पत्रों में राज्य स्तर से विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। जिला बेमेतरा अंतर्गत राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु प्रविष्टियां 02 जनवरी 2025 तक जिला कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा (छ.ग.) को प्रस्तुत की जा सकेगी।
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ समस्त विवरण एवं प्रमाण समक्ष प्राधिकारी क. 01 एवं 02 से सत्यापित कराकर प्रस्तुत किया जावेगा। अपूर्ण अथवा ऐसे आवेदन पत्र जो समक्ष प्राधिकारी एवं जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाणित/सत्यापित नहीं है अथवा आवश्यक सहायक अभिलेख नहीं है एवं विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा (छ.ग.) अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा (छ.ग.) से कार्यालयीन कार्य दिवसों में संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment