प्रदेश सरकार के सुशासन के एक साल पूर्ण होने पर कि जा रही विभिन्न गतिविधियां
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला अंतर्गत सभी तकनीकी संस्थानों मे प्रदेश सरकार के सुशासन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है स जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद संवाद और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तारतम्य में आज बेमेतरा के आजीविका महाविद्यालय में कौशल विकास योजना और विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दुग्ध प्रौद्योगिकी के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र और राजतंत्र पर वाद-विवाद संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न दृष्टिकोणों से लोकतंत्र और राजतंत्र की तुलना करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके अलावा, आईटीआई नवागढ़ में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से महतारी वंदन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई गई। इस रंगोली प्रतियोगिता ने योजनाओं की जानकारी को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे स्थानीय लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी।
वहीं बेरला पॉलिटेक्निक कॉलेज में लोकतंत्र और सुशासन पर भाषण प्रतियोगिता और युवा संसद का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने लोकतंत्र के महत्व और सुशासन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। युवा संसद में छात्रों ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
Leave A Comment