विश्व मानव अधिकार’’ दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा ’’विश्व मानव अधिकार’’ दिवस के अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा एवं स्व.चन्दू लाल चन्द्राकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि मानवाधिकार वह अधिकार है जो हमें सिर्फ इसलिए मिलें है क्योंकि हम मनुष्य है, जो किसी राज्य द्वारा प्रदाय नही किया जाता है। ये सार्वभौमिक अधिकार हम सभी में निहित है चाहे वह किसी भी जाति, रंग, धर्म, लिंग, भाषा, अन्य राज्य, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल, संपत्ति, जन्म या अन्य स्थिति का हो।
इस दिवस को दुनिया भर में मनाया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष मानव अधिकार दिवस 2024 का थीम ’’हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी’ है। यह इस बात पर गौर करता है कि मानव अधिकार हमारे रोजमर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करते है जो उन अविभाज्य अधिकारों को सुनिश्चित करता है जो हर किसी को एक इंसान के रूप में प्राप्त हैं। शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं हिट एण्ड रन, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, घरेलू हिंसा, मोटर यान (संशोधन) अधिनियम 2019, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, बाल श्रम निषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के संबंध जागरूक करते हुए तुरंत कार्यवाही करने एवं निःशुल्क विधिक साक्षरता के संबंध में बताया। उक्त शिविर में कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, श्रीमती विनिता गौतम, आईटीआई के ट्रेनर श्री घनश्याम प्रसाद बर्मा, समस्त शिक्षक गण एवं अधिकार मित्रों की उपस्थिति रही।
Leave A Comment