स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोमाखान में छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने एवं मानव अधिकार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने एवं मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कोमाखान में सोमवार को शाला विकास समिति अध्यक्ष हिरेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नितिन जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसी कई रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महतारी वंदन योजना, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, स्वरोजगार, साइकिल योजना जैसे समाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के प्रयासों को सराहा।
इसके अलावा, 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कक्षा 9वीं के छात्र समीर और छात्रा देविका ने पोस्टर के माध्यम से मानव अधिकारों के महत्व को समझाया। कक्षा 10वीं की छात्रा भारती जांगड़े ने मानव अधिकार दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने मौलिक अधिकारों के साथ कर्तव्यों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की व्याख्याता स्वाति सोनी ने किया।
इस दौरान प्राचार्य हीरासिंग नायक ने सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता कुमत राम ध्रुव, सुषमा बड़ा, अमरीका साहू, सीताराम साहू, मधुलाल गायकवाड, हिरेंद्र देवांगन, सुनील कुमार शुक्ला, विजय कुमार वर्मा, हेराल्ड सिन्हा, कविता चंद्राकर, टोकेश्वरी धीवर, कुसुमलता साव, सना मुमताज आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी तरह आश्रम छात्रावासां में भी खेलकूद, क्विज एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Leave A Comment