कृषक संगोष्ठी का आयोजन, उन्नत कृषकों का हुआ सम्मान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषि विभाग द्वारा ग्राम हाड़ाबंद और ग्राम चुरकी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कृषकों को सम्मानित किया गया और उन्हें संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में उन्नत कृषकों को कृषक उन्नति योजना के तहत उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान कृषि विभाग ने रबी फसलों जैसे गेहूं, चना और सरसों की खेती के विषय में कृषकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों ने अपनी समस्याओं को विभाग के समक्ष रखा, जिनका तत्काल समाधान किया गया। कृषकों को कृषि के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में भी जानकारी दी।
Leave A Comment