ब्रेकिंग न्यूज़

महतारी वंदन योजनाः श्रीमती श्यामपति का जीवन, अब बेटे की देखभाल में है नया उत्साह

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेटे के लिए पौष्टिक फल, मालिश के लिए तेल खरीदने लगी
 
कोरिया : पटना थाना के ग्राम जमगहना निवासी श्रीमती श्यामपति, जो पहले अपने बेटे की देखभाल में आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही थीं, अब महतारी वंदन योजना से प्राप्त मदद से अपने जीवन में बदलाव महसूस कर रही हैं। इस योजना के तहत उन्हें हर माह एक हजार रुपये मिल रहे हैं, जिससे उनकी कई मुश्किलें हल हो गईं।

पहले आर्थिक संकट के कारण श्रीमती श्यामपति अपने बेटे के लिए पौष्टिक फल, मालिश के लिए तेल और खुद के लिए श्रृंगार सामग्री नहीं खरीद पाती थीं। लेकिन अब उन्हें हर माह एक हजार रुपये की राशि मिल रही है, जिससे वह न केवल अपने बेटे के लिए आवश्यक फल और आहार खरीद रही हैं, बल्कि खुद के लिए श्रृंगार सामग्री भी ले पा रही हैं। इसके साथ ही, वह राशन सामग्री और तेल जैसे घरेलू सामान की खरीदारी में भी इस राशि का उपयोग कर रही हैं।

‘श्रीमती श्यामपति ने खुशी के साथ कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस पहल ने हमारे जीवन में एक सुखद बदलाव लाया है। अब मैं अपने बेटे की बेहतर देखभाल कर सकती हूँ और खुद भी संतुष्ट महसूस करती हूँ। श्रीमती श्यामपति की यह कहानी इस योजना की सफलता का बेहतरीन उदाहरण है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान कर रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook