ब्रेकिंग न्यूज़

एग्रीस्टेक योजना एवं फसल बीमा योजनांतर्गत दी गई प्रशिक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अंतर्गत एग्रीटेक परियोजना के तहत् संपूर्ण देश में कृषक हित में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। एग्रीस्टेक परियोजना के आगामी चरण के रूप में सभी कृषि भूमि धारक का कृषि भूमि पहचान पत्र (फार्मर आईडी) का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम मे सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सभाकक्ष में इस परियोजना के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
 
इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2024-25 में अधिसूचित फसल तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि के संबध में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक अऋणी कृषकों को बीमा कवरेज में शामिल करने हेतु तथा अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु कृषि रक्षक पोर्टल हेल्प लाईन नंबर 14447 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। उक्त प्रशिक्षण में उप संचालक कृषि, बेमेतरा जिले के तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राजस्व निरीक्षण, चिप्स ईडीएम, सीएससी डीएम , बीमा कंपनी बजाज एलियांज के प्रतिनिधि और सीएससी विएलई उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook