ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अग्निशमन वाहन सहित कर्मचारी किये गये नगर सेना को हास्तांतरित
सूरजपुर 03 जून : नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर के निर्देष के परिपालन में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरजपुर के द्वारा नगरपालिका परिषद् सूरजपुर में अग्निषमन शाखा में कार्यरत् कर्मचारी एवं अग्निषमन वाहन को जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआएफ जिला सूरजपुर को हास्तांरित किये जाने आदेष जारी किया है। जारी आदेष अनुसार निकाय में कार्यरत् कर्मचारी श्री छक्के लाल राजवाड़े टेªक्टर चालक (नियमित), श्री विकास कुमार शुक्ला फायरमेन, (प्लेस्मेंट), श्री राहुल साहूफायर सहायक (प्लेस्मेंट) तथा अग्निषमन वाहन टाटा 709 को मय उपलब्ध आवष्यकदस्तावेजों के साथ जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआरएफ जिला सूरजपुर को हस्तांतरित किया गया है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री रीतेष गुप्ता, नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का एवं श्री प्रवेष गोयल उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook