ब्रेकिंग न्यूज़

महतारी वंदन योजना से लीला ध्रुव को मिली आर्थिक स्थिरता

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पति के गुजर जाने और बेटियों की शादी के बाद महतारी वंदन की राशि ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी
 
महासमुंद : पति के गुजर जाने के पश्चात मैं व्यक्तिगत तौर पर असहाय हो गई थी। तब मुझे बेटियों का सहारा था लेकिन कुछ समय पश्चात बेटियों की शादी भी करनी पड़ी। मेरे पास न कोई कमाकर देने वाला था और न ही कमाई का कोई पुख्ता जरिया था। ऐसे में महतारी वंदन की राशि मेरी सबसे बड़ी पूंजी और विश्वास बनकर खड़ा हुआ। ये उद्गार महतारी वंदन योजना की हितग्राही लीला ध्रुव के है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में संचालित महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर कारगर माध्यम बन गया है।
 
समाज के सभी वर्गों के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रहा है। इसका उदाहरण जिले के महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा में देखने को मिला है। यहाँ निवासरत 49 वर्षीय एकाकी लीला ध्रुव बाई ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए बताया कि शासन ने इस योजना का लाभ दिलाकर बहुत बड़ा उपकार किया है। 

मुझे प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत 01 हजार रुपये मेरे बैंक खाते में प्राप्त होता है। मैं अपने घर में अकेले ही रहती हूँ। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति के निधन के पश्चात आर्थिक समस्या से जुझना पड़ रहा था। अभी मार्च माह से महतारी वंदन योजना आने से मुझे महीने के खर्च के लिए किसी का मुंह ताकना नहीं पड़ता। मैं पूरे आत्मसम्मान के साथ अपनी जीवन व्यतीत कर रही हूं। छोटी मोटी स्वास्थ्यगत समस्याओं के लिए भी पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। पति के गुजर जाने के पश्चात बेटियों की शादी भी बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे मैंने खेत बेचकर पूरा किया। ऐसी स्थिति में न मेरे पास कमाने वाला था और न ही कमाई का जरिया। लेकिन पिछले 10 माह से इस चिंता से छुटकारा मिल गया है। 

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इस योजना का संचालन कर बेहतर काम किया है। लीला ध्रुव ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा है। अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उसने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि जमा होने से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। इससे वह प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रही है। बिमला बाई ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook