ब्रेकिंग न्यूज़

धान उपार्जन केन्द्र डौरा-कोचली का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

व्यवस्थाओं पर किसानों से ली प्रतिक्रिया
 
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत धान खरीदी केंद्र डौरा-कोचली का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान की आवक के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र, बारदाने की उपलब्धता, अब तक कुल की गई धान खरीदी के संबंध में पूछा तथा तौल यंत्र पर धान की वजन का अवलोकन भी किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
 
कलेक्टर ने मौसम के दृष्टिगत अनिश्चित एवं आकस्मिक बारिश जैसी परिस्थितियों से धान को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook