सूरजपुर : जिले में उ.मा. विद्यालय के छात्रों को मिलेंगी रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक शिक्षा
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की बैठक लेकर दिये दिषानिर्देष
सूरजपुर 03 जून : लोक षिक्षण संचालनालय के निर्देषन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मंे व्यावसायिक षिक्षा के प्रभावी संचालन हेतु आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा की उपस्थिति में षिक्षा विभाग के अधिकारी, उ.मा.विद्यालयों एवं आई.टी.आई. के प्राचार्याे की बैठक लेकर आवष्यकदिषानिर्देष दिया है।
बैठक में उन्होनें व्यावसायिक षिक्षाहेतु प्रत्येक विकासखण्ड में एक शाला का चिंहाकन करने के साथ उस शाला के निकट संचालित आई.टी.आई. के प्राचार्य से समन्वय कर आई.टी.आई की वर्कषाॅप, संचालित ट्रेड व पदस्थ ट्रेनर की जानकारी एकत्र करने कहा जिससे चिंहाकित शाला में भी लाभ लिया जा सके। जिलाषिक्षा अधिकारी से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्रों की जानकारी लेते हुए संकाय वार जानकारी बनाने कहा जिससे सभी छात्र-छात्राओं को उनके संकाय के अनुसार व्यावसायिक षिक्षाप्रदाय की जा सके। इसके अलावा कलेक्टर श्री शर्मा ने विकासखंड में चिंहाकित शाला के 15 से 20 किलो मीटर के अंदर आने वाले उद्योगों की जानकारी तथा उन उद्योगों में किस ट्रेड के कुषल व्यक्तियों की आवष्यकता होती है की जानकारी एकत्र करने कहा, जिससे आवष्यकता के आधार पर ही छात्रों को कुषलप्रषिक्षण दिया जा सके और जल्द कार्यो में नियोजित भी हो सकें। कलेक्टर ने इसके साथ ही विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की जानकारी एकत्र करने निर्देषित किया है, जिससे अच्छी और गुणवत्तापूर्ण षिक्षा उपलब्ध कराई जा सकें।
Leave A Comment