अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन सख्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान पर राजस्व और खाद्य विभाग द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार श्री निशांत सिंह और पटवारी श्री चंचल मिरी को 01 दिसम्बर 2024 की रात में रामचंद्रपुर तहसील के अनिरुद्धपुर चेकपोस्ट पर अवैध धान परिवहन की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार एवं पटवारी ने दो पिकअप वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान एक वाहन झारखंड सीमा की ओर तथा दूसरा वाहन रोकने पर चालक और उसका साथी फरार हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे अवैध परिवहन करने वाले सतीश गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता ने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर पटवारी से बलपूर्वक पिकअप वाहन को जबरन ले जाया गया। परिस्थितियों को देखते हुए नायब तहसीलदार और पटवारी ने मामले को उच्च स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया। जिस पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के प्रयासों से उक्त मामले शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
Leave A Comment