ब्रेकिंग न्यूज़

आयुष्मान भारत योजना से लोगों को मिल रहा लाभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
 
बलरामपुर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय परिसर में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एड्स रोग के लक्षण एवं उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही उक्त कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छा त्राओं को एड्स के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता के संबंध में पेंटिंग एवं रंगोली का आयोजन भी किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार सहित अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

महाविद्यालय में भी किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
 
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस सोसाइटी, रेड रिबन क्लब एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन ने छात्र-छात्राओं को देश प्रेम व समाज सेवा के महत्व को बताते हुए अनुशासन में रहने एवं नशा मुक्त समाज निर्माण की प्रेरणा दी तथा छात्र-छात्राओं को एड्स व एचआईवी के प्रति जागरूक किया।
 
महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. सिंह ने छात्र-छात्राओं को एड्स व एचआईवी के लक्षण, कारण, बचाव के उपाय, आवश्यक सावधानियां एवं अपेक्षित व्यवहार आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छात्राओं के द्वारा अनेक नुक्कड़ नाटक, प्रेरणादायक गीत, नृत्य व कविता के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook