ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर जनपद के ग्राम लटोरी में हुआ समाधान शिविर का आयोजन, क्षेत्रवासियों की समस्याओं का किया गया निराकरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

शिविर में 94 आवेदन हुए प्राप्त
 
सूरजपुर : आज जिले के सूरजपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लटोरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास के क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे थे। समाधान शिविर में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए । इस समाधान शिविर में बाबूलाल अग्रवाल, जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सहित, एस डी एम सूरजपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सभी हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये और समय-सीमा में समाधान कारक निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने और अपडेट करने के लिए कहा ताकि शासन की स्वास्थ्य योजना का लाभ आसानी से मिल सके। इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शासन सभी को पक्का आवास उपलब्ध करा रही है ऐसे में पीएम आवास योजना का लाभ सभी हितग्राही उठाएं। 

इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित जनों को अपने आधार कार्ड को अपडेट रखने की बात कही ताकि आसानी से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सभी हितग्राहियों को आंगनबाड़ी में बच्चों एवं माताओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी कहा। इस अवसर पर कृषि, मत्स्य और महिला बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण भी हितग्राहियों को किया गया। साथ ही इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार भी महिला बाल विकास विभाग की ओर से किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook