आवास मित्र व समर्पित मानव संसाधन का मेरिट सूची तथा दस्तावेज सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों के नाम की सूची जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आवास मित्र व समर्पित मानव संसाधन के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थी 23, 25 एवं 26 नवंबर को समय प्रातः 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक, कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य करा सकते है। जारी मेरिट सूची में भैयाथान जनपद पंचायत के सरल क्रमांक 1 से 164, ओड़गी जनपद पंचायत के सरल क्रमांक 1 से 144, प्रतापपुर जनपद पंचायत के सरल
क्रमांक 1 से 56, प्रेमनगर जनपद पंचायत के सरल क्रमांक 1 से 88, रामानुजनगर जनपद पंचायत के सरल क्रमांक 1 से 52 तथा सूरजपुर जनपद पंचायत के सरल क्रमांक 1 से 220 तक के अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के मूल प्रति के साथ उक्त तिथियों पर दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है। मेरिट सूची तथा दस्तावेज सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों के नाम का अवलोकन www.surajpur.gov.in पर किया जा सकता है। किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर संपर्क कर सकते है।
Leave A Comment