कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षता में प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु साधारण सभा का बैठक संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्विरोध चयनित हुए प्रबंध समिति के 10 सदस्य
कलेक्टर ने दिलाई पीड़ित मानवता की सेवा करने की शपथ
बेमेतरा : कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला पंचायत के सभागार में प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु साधारण सभा का बैठक हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ अनिल कुमार बाजपाई द्वारा उपस्थित आजीवन सदस्यों, संरक्षक, एवं उपसंरक्षक सदस्यों द्वारा प्रबंध समिति हेतु 10 सदस्य के लिए दावेदारी किया गया, जिसे समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से निर्विरोध दावेदार उम्मीदवार को प्रबंध समिति हेतु सदस्यों का चुनाव किया गया।
निर्विरोध चयनित प्रबंध समिति के 10 सदस्य के इस प्रकार हैः- महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रवेश सिसोदिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे, श्री मनीष बिंदल, श्री कमल किशोर बागरेचा, श्री शुभम जैन, सहायक संचालक लाइवली हुड श्री रोशन लाल वर्मा, श्री शत्रुहन सिंह साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, श्री भूपेन्द्र कुमार वर्मा एवं श्री कोमल ठाकुर प्रबंध समिति के सदस्य निर्विरोध चुने गये।
प्रबंध समिति का प्रथम बैठक आगामी 29 नवंबर को अपरान्ह 2:30 बजे प्रबंध आयोजित की गयी है। जिसमें 10 दस सदस्यों द्वारा अपने में से सभापति-श्री शत्रुहन सिंह साहू, उपसभापति श्री चंद्रवेश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष-डॉ कमल कपूर एवं राज्य हेतु जिला प्रतिनिधि के रूप-श्री रोशन लाल वर्मा जी को निर्विरोध चुने गये। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की राशि को जरूरतमंद के इलाज में लगाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रेड क्रॉस की सदस्य बने। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी सदस्यों को पीड़ित मानवता की सेवा करने की शपथ दिलाई।
Leave A Comment